ये है मेरे शहर की तहजीब...गुलाब के फूल की बरसाकर पुलिस की हौसला-अफजाई की गई...
आज मुरादाबाद महानगर के प्रिंस रोड इंद्राचोक पर पुलिस अधिकारियों का जोरदार फूलों के साथ स्वागत किया गया।
जिसमें एसपी सिटी ,सीओ कटघर ,एसीएम और और उनके साथ सभी पुलिस कांस्टेबल मौजूद रहे।
सभी का जोरदार तरीके से फूलों के साथ स्वागत किया। महिलाओं के साथ साथ बच्चों ने भी छत से फूल बरसा कर सभी का जोरदार स्वागत किया