रोटी बैंक ने लिया संकल्प, "कोई भी ज़रूरतमन्द भूखा ना सोए"

आखिर इंसान ही इंसान के काम आता है। मुश्किल घड़ी में जब गरीब और बेसहारा लोग एक एक निवाले के लिए तरस रहे है। एक वक़्त का खाना मिल जाने के बाद नहीँ मालूम दुसरे वक़्त की रोटी मिले या ना मिले। प्रशासन भी अपनी तरफ से हर सम्भव मदद करने की कोशिश कर रहा है। ऐसे में शहर के गरीब जनता के लिए किसी काफिला-ए-फरिश्तों से कम नहीं हैं एकता विहार मुरादाबाद की रोटी बैंक।


मुरादाबाद के एकता विहार कॉलोनी इलाके के लोग वर्ष 2018 से रोटी बैंक का संचालन कर रहे हैं। रोटी बैंक द्वारा रोज़ाना 200 से 250 लोगों तक निशुल्क खाना मुहैया कराया जाता रहा है। इस वक़्त जब सारी दुनिया कोरोना जैसी जानलेवा बिमारी से जूझ रही है इस मुश्किल घड़ी मे यूपी के ज़िला मुरादाबाद में एकता विहार सेवा सोसायटी के माध्यम से COVID19 के कारण राष्ट्रव्यापी लाॅकडाउन के पहले ही दिन से पूरे शहर की दूरसे दूर बस्तियों में लगातार प्रतिदिन रोटी बैंक एकता विहार सेवा सोसायटी के माध्यम से खाने के हज़ारों पैकेट्स घरों तक पहुंचाए जा रहे हैं।


कोई भी ज़रूरतमन्द भूखा ना सोए, पहले दिन से रोटी बैंक के माध्यम से इससे जुड़े हर शख्स की यही कोशिश रही है। लाॅकडाउन के पहले दिन से शुद्ध, शाकाहारी, और ताज़ा भोजन के लगभग 200 पैकेट्स रोटी बैंक के कम्युनिटी किचन पर तैयार कराए गए और ज़रूरतमन्दों के घरों तक वाहनों और वालिंटियर्स द्वारा डिलीवर कराए गए थे। ये सिलसिला लगातार जारी है।


रोटी बैंक हर रोज़ लगभग 100-150 ज़रूरतमन्दों / यात्रियों को अपने काउण्टर पे शुद्ध, शाकाहारी, और ताज़ा भोजन लगातार उपलब्ध करा रहा है। रोटी बैंक एकता विहार पूरे शहर के दूर-से दूर गलियों व मोहल्लों तक में खाने के पैकेट्स घरों तक पहुंचा जा रहे हैं। प्रतिदिन हज़ारों लोग रोटी बैंक के माध्यम से भोजन प्राप्त कर रहे हैं।


सिर्फ यही नहीं बल्कि देहरादून, हरिद्वार से पैदल चले आ रहे यात्रियों को मुरादाबाद सीमा में प्रवेश करने और शहर की सड़कों से गुजरने वाले यात्रियों को रोटी बैंक द्वारा रात दिन भोजन उप्लब्ध कराया जा रहा है।


लाॅकडाउन के पहले दिन से ही लाइनपार, ढक्का, दस सराय, पुलिस चैकी जयंतीपुर, कांशीराम नगर, लोदीपुर बिशनपुर, प्रकाश नगर, चमरौवा दलपतपुर, भैंसिया मिलक, कबीर नगर, मोमिन नगर, ताजपुर माफी, वारसी नगर, जामा मस्जिद पीर का बाज़ार, करूला, कोहिनूर, आसरा काॅलोनी आज़ादनगर,, हनुमान मूर्ति, पीतल बस्ती, बरवालान, खोखरान, पीरगैब, नवाबपुरा, लालबाग, नागफनी, मंदिर वाली गली जयंतीपुर रोड, गुलाब बाड़ी, प्रभात मार्केट, चक्कर की मिलक, हरथला सोनकपुर, ज़ीरो पाइण्ट पाकबड़ा आदि क्षेत्रों की गलियों तक हमारे वालिंटियर्स अपने वाहनों से खाना और राशन पहुंचा रहे हैं।


रोटी बैंक एकता विहार सेवा सोसायटी के माध्यम से अब ज़रूरतमन्दों को दो टाइम का भोजन दिया जा रहा है और पहले दिन से 200 भोजन पैकेट्स की संख्या बढ़ते-बढ़ते 3500 और अब 4000 को पार कर चुकी है। 


रोटी बैंक में लगभग 60 से अधिक स्वयंसेवी नौजवानों की टीम काम कर रही है और 5 कारें 1 टैम्पो व 11 टू-व्हीलर के द्वारा गली कूचों में राशन व खाना पहुंचाने की व्यवस्था की गई है


आरिफ शरीफ जो रोटी बैंक के सचिव है उनका कहना है 
हमारे दो फोन नंबरों (9027626282 / 9412147983) पे ज़रूरतमन्द लोग प्रतिदिन सुबह 09:30 बजे से 12 बजे के दौरान फोन करके अपनी ज़रूरत नोट करा सकते है। उसके बाद दोपहर व रात को, दोनों टाइम अपने वाहनों एवं वालिंटियरों द्वारा रोटी बैंक किचन से यह भोजन ज़रूरतमन्दों के घरों तक पहुंचाया जाता है। साथ ही सड़कों या गली मोहल्ले में भूखे लोगों के मिलने पर उनको भी खाना दिया जाता है। आरिफ शरीफ का कहना है अभी तक लगभग 4,000 से अधिक राशन के किट्स शहर की संकीर्ण गलियों और दूर-दराज़ मोहल्लों में ज़रूरतमन्दों के घरों पे डिलिवर की जा चुकी हैं।


अगर आप भी मदद के लिए आगे आना चाहते है तो आटा, चावल, दाल, तेल, मसाले, शकर, सब्ज़ी आदि से सहयोग कर सकते हैं। यदि कोई कैश से मदद करना चाहें तो रोटी बैंक खाते में सीधा पैसा भेज सकते हैं। रोटी बैंक, एकता विहार सेवा सोसायटी का केवल एक ही बैंक खाता है।
पंजाब नेशनल बैंक की रामपुर रोड कटघर शाखा मुरादाबाद में EKTA VIHAR SEWA SOCIETY के नाम से संचालित होता है उसका A/c No: 9962 0021 0000 3022 और IFSC : PUNB 099 62 00 है।


आप चाहे तो आरिफ़ शरीफ(सचिव) से इस नम्बर 9027626282 के माध्यम से सम्पर्क कर सकते हैं।