मुरादाबाद में कोरोना का कहर, अब तक 17 कोरोना पॉजिटिव मरीज़ आए सामने, एक की मौत

मुरादाबाद में कोरोना का कहर, आज 17 कोरोना पॉजिटिव मरीज़ आए सामने, 1 की मौत


मुरादाबाद। जिले में 17 कोरोना वायरस होने की पुष्टि हुई है। वर्तमान में एमआइटी, टीएमयू क्वारंटाइन होम में भर्ती है। 


यह है पूरा मामला 


सोमवार रात मेडिकल कालेज अलीगढ़ को भेजे गए नमूनों की रिपोर्ट प्राप्त हुई। इसमें 17 लोग कोराना वायरस पाजिटिव मिले हैं। इन सभी के नमूने नौ अप्रैल को लिए गए थे। इसमें एक जमाती की हालत गंभीर होने पर होने पर टीएमयू में भर्ती कराया गया है। पाजिटिव पाए गए लोगों में से चार गोकुलदास महाविद्यालय क्षेत्र के रहने वाले हैं। इसके अलावा एक-एक संक्रमित व्यक्ति नवाबपुरा, नागफनी, गलशहीद व तंबाकू बालान क्षेत्र के निवासी हैं। और कुुुुछ लोग थाना मुगलपुरा इलाके के भी हैं।


सरताज अली उम्र 49 साल निवासी नवाबपुरा की मौत हो गई है।


बाकी अन्य भी महानगर  विभिन्न क्षेत्रो में रहने वाले हैं। इन्हें मिलाकर जिले में कोरोना रोगियों की संख्या 19 हो गई है। जिसमें एक युवती कोरोना वायरस से ठीक होकर अपने घर जा चुकी है। अब कुल 18 रोगियों का उपचार चल रहा है। पिछले दिनों हल्द्वानी में निजामुद्दीन से लौटे जमाती को कोरोना से पीडि़त पाए गए थे। इसके बाद उनके संपर्क में आने वाले सभी लोगों को आठ अप्रैल को एमआइटी क्वारंटाइन होम में रखा गया था। इन सभी के नमूने नौ अप्रैल को लेकर अलीगढ़ में जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कालेज भेजे गए थे। मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एमसी गर्ग ने पुष्टि की।


अधिकारिक पुष्टि हो चुकी है। नीचे दी गई लिस्ट में सभी के नाम लिखे गए है।