डॉ निज़ामुद्दीन की कोरोना से मौत, मुरादाबाद में नहीं थम रहा मौतों का सिलसिला, अब तक 3 की मौत

ब्रेकिंग मुरादाबाद 


डॉ निज़ामुद्दीन की कोरोना से मौत, मुरादाबाद में नहीं थम रहा मौतों का सिलसिला, अब तक 3 की मौत



मुरादाबाद में आज कोरोना से एक और मौत हुई है. ये मुरादाबाद में अब तक कोरोना बिमारी के चलते तीसरी मौत है. आज जिस शख्स की कोरोना से मौत हुई है वो पेशे से डॉक्टर थे और CHC ताजपुर में तैनात थे. डाक्टर निजामुद्दीन नीमा मोरादाबाद के मेम्बर थे. डॉ निजामुद्दीन का 8 दिन से आइसोलेशन में चल रहा था. फिलहाल डॉक्टर निजामुद्दीन के 5 परिजनों को क्वारंटाइन किया गया है.


डायरेक्ट प्वांइट अखबार