मुरादाबाद में भी कोरोना की दस्तक, फ्राँस से आई महिला में हुई पुष्टि

मुरादाबाद में भी पाया गया क्रोना का पॉज़ीटिव केस


कुछ दिन पहले मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय को विदेश से आने वाले लोगों की सूची प्राप्त हुई थी। विदेश से आने वाले लोगों की जांच की गई। अलीगढ के जवाहर लाल नेहरु मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलोजी विभाग में सैम्पल्स को जांच के लिए भेजा गया था। जिसमे एक मरीज़ को कोरोना वायरस पॉजिटिव होने की पुष्टि की गई है।


कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाने वाली मरीज़ का नाम मनीषा शुक्ला पत्नी अनुज चौहान निवासी मुण्डापांडे जनपद मुरादाबाद की निवासी हैं। मनीषा 5 दिन पहले फ्रांस से मुरादाबाद लोटी थी। फिलहाल मरीज़ को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है।



पॉजिटिव पाए गए मरीज़ के सम्बंध में सभी जानकारियां जुटाई जा रही हैं वो कहाँ- कहाँ गई और किस-किस से मिली। मरीज़ के परिवार के सभी व्यक्तियों को फिलहाल क्वारंटाइन कर दिया गया है। मरीज़ जिस जिस से भी मिला है सभी को ट्रेस करके 14 दिनों तक होम क्वारंटाइन किया जाएगा तथा हर सम्भव कार्यवाही की जाएगी।