मुरादाबाद। 21 मार्च दिन शनिवार वक़्त 7 बजे बेटी की बारात का समय मुकर्रर हुआ था। घर में ज़ोर-शोर से शादी की तैयारियाँ चल रहीं थी। शादी हाल बुक हो गया था, दावत के कार्ड सभी मेहमानों के घर पहुँचा दिए गए थे। लेकिन किस्मत को तो कुछ और ही मन्ज़ूर था। कोरोना वायरस के डर के चलते शादी हाल की बुकिंग रद्द हो गई। बेटी की बारात को आने से रोक दिया गया। ये सदमा बेटी की माँ बर्दाश्त नहीं कर सकीं, सदमें में माँ की मौत हो गई।
दरअसल, जामा मस्जिद रोड ताजपुर चिश्ती कॉलोनी निवासी मो नाज़िम की बेटी आसिफ़ा की आज बारात आनी थी। बारात के स्वागत के लिए गरीब नवाज़ शादी हाल ताजपुर को बुक किया गया था। कोरोना वायरस के डर के चलते शादी हाल और बारात दोनों रद्द हो गए। ये सदमा आसिफ़ा की माँ नूर जहां पत्नी मो नाज़िम बर्दाश्त नहीं कर पाईं। परिचितों का कहना है नूरजहाँ की मौत हार्ड अटेक से हुई है।