रात में जागते हैं चोर, सो रही है कटघर पुलिस??
रामपुर रोड थाना कटघर में 15 दिन में लगभग 10 चोरियां और डकैती, चोरो ने मचाया आतंक, इलाकाई लोग भयभीत
आज फिर सीमेंट और सरिया व्यापारी के गौदाम सहित 5 दुकानों में चोरो का कहर
रामपुर रोड थाना कटघर में 15 दिन में लगभग 10 चोरियां और डकैती, चोरो ने मचाया आतंक, इलाकाई लोग भयभीत
मास्टर टाइल्स डकैती काण्ड का खौफ लोगों के ज़हन से उतरा भी नहीं था, कल रात के अन्धेरे और पुलिस की नींद का फायदा डकैतों ने फिर उठा लिया...रामपुर रोड थाना कटघर चौकी काशीपुर तिराहा और ज़ीरो प्वांइट थाना मुण्डापाण्डे इलाके में कल रात एक नहीं बल्कि 4 से 5 चोरियां करके चोरो ने पुलिस को एक बार फिर ललकार है...रामपुर रोड चौकी काशीपुर थाना कटघर इलाके में सीमेन्ट व्यापारी शाहनवाज अनवर के गौदाम का शटर तोड़कर सीसीटीवी सेट, लैपटॉप, एल ई डी आदी सामान सहित बीस हज़ार की नगदी पर चोरो ने हाथ साफ कर दिया...
ज़ीरो प्वांइट के पास थाना मुड़ापाण्डे इलाके में मौ रफी के मेडिकल का ताला तोड़कर एक लाख पचास हज़ार की नगदी और सामान चोरी किया...इसमे अलावा ज़ीरो प्वांइट इलाके मे 3 से 4 चोरियां और हुई हैं...चोरो के आतंक से इलाकाई लोग दहशत में हैं...
डायरेक्ट प्वांइट न्यूज़