वाह, मुरादाबाद पुलिस! हेलमेट ना होने पर, कार का काट दिया चालान...अब नहीं हो रही सुनवाई

मुरादाबाद। चालान काटने की हड़बड़ी कहें या फिर अपने आला-अधिकारियों को ज़्यादा से ज़्यादा चालान करके पीट थपथपवाने की जल्दबाजी. यातायात पुलिस की चालान काटने की दीवानगी की इस से बेहतर और क्या मिसाल हो सकती है की अब कार का भी चालान ये लिखकर कर दें की हेल्मेट नहीं पहना है. ज़रा सोचिए, कार में बैठा शक्स हेल्मेट पहनकर कैसा लगेगा? या फिर जल्दी है चालान काटने की...तो वो दिन दूर नहीं जब बेचारा बाईक सवार भी सीट बेल्ट लगा कर शहर में घूमेगा...


अगर ये गलती है, तो पुलिस महकमा इतना लापरवाह कैसे हो सकता है.


पहले आपको मामला समझाते है.


दरअसल, मो. इमरान पुत्र हाजी मुन्नन निवासी ताहरपुर मुरादाबाद के पास UP 21 CC 0055 नम्बर की डस्टर कार है. नीचे तस्वीर में कार की आर.सी है देख सकते हैं.



21 नवम्बर के दिन इमरान के पास यातायात निदेशालय की तरफ से नोटिस आता है की आप की कार के नम्बर का चालान कट चुका है और गलती आपकी ये थी की आपने हेल्मेट नहीं पहना था. और जब पीड़ित इमरान अपना चालान चेक करता है तो उसमें तस्वीर किसी वाइट स्कूटी की साफ नज़र आ रही है. मतलब साफ है, चालान की भेड़चाल है...



 


21 नवम्बर से इमरान लगातार यातायात प्रवर्तन केन्द्र के चक्कर लगा रहा है, लेकिन वहाँ भी सुनवाई करने वाला कोई नहीं है. साफ है की गलती महकमें की और धक्के आम आदमी खाए...


(पीड़ित इमरान जिसकी कार का बिना हेलमेट चालान हुआ है)


अब यातायात पुलिस को कौन समझाए कि साहब, आपका चालान पहले ही जनता का खून चूस रहा है बाकी आप के लापरवाह कर्मचारी ऐसी गलतियां करके आम आदमी की जेब ढीली करा रहा है.


डायरेक्ट प्वांइट 
मुरादाबाद टीम