प्रदेश शासन तथा सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार से प्राप्त निर्देषों के क्रम में जनपद मुरादाबाद में आज ज़िला अधिकारी राकेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में नवगठित जिला स्तरीय मानीटरिंग कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट स्थिति जिलाधिकारी कार्यालय में संपन्न हुई।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला ज़िला अधिकारी ने टी0वी0 चैनलों द्वारा प्रसारित किए जाने वाली कंटेन्ट की निगरानी तथा निजी लोकल न्यूज चैनलों, सामुदायिक रेडियो प्रसारण केंद्र और निजी सैटेलाइट टी0वी0 चैनलों द्वारा प्रसारित किए जाने वाले कंटेन्ट की सत्यता एवं निरन्तर मानीटरिंग करके आपत्तिजनक सामग्रियो के टी0वी0 चैनलों पर प्रसारण पर रोकथाम सुनिश्चित करने हेतु सतर्क दृष्टि रखने के बारे में विचार विमर्श किया गया।
बैठक में जिला स्तरीय निगरानी समिति के उद्देश्य के सम्बन्ध में बताया गया कि उक्त कमेटी ऐसा फोरम होगी जहां टी0वी0चैनलों द्वारा प्रसारित किये जाने वाले आपत्तिजनक कन्टेन्ट के विरुद्ध कोई भी जनपद स्तर की शिकायत दर्ज करा सकते है।
उक्त कमेटी का यह भी दायित्व होगा कि वे केन्द्र एवं राज्य सरकार के सक्षम अधिकारियों के संज्ञान में यह तथ्य लाएगी कि किसी प्रोग्राम के प्रसारण से लोक शांति भंग होने अथवा किसी समुदाय में आक्रोष उत्पन्न होने की संभावना हो सकती है।
समिति निजी एफ0एम0 न्यूज चैनलों, सामुदायिक रेडियो स्टेशनों और निजी सैटेलाइट टीवी चैनलों द्वारा प्रसारित किए जाने वाली कंटेन्ट की भी निगरानी करेगी तथा लोक शांति को प्रभावित करने वाले आपत्तिजनक कन्टेन्ट के संबंध में सक्षम अधिकारियों को वैधानिक कार्यवाही हेतु सूचित करेेगी।
बैठक में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के प्रतिनिधि सी0ओ0 कोतवाली राजेश कुमार, उप सूचना निदेषक जहांगीर अहमद, प्रधानाचार्य गोकुलदास महिला डिग्री कालेज डा0 अंजना दास, चाइल्ड लाइन फाउण्डेशन की प्रतिनिधि श्रृद्धा शर्मा, न्यूज 18 नेटवर्क के प्रतिनिधि फरीद शम्सी, आल इण्डिया वीमेन्स कान्फ्रेन्स की प्रतिनिधि श्रीमती रीता सिंह, ए0एन0आई0 न्यूज एजेंसी के प्रतिनिधि विभव पौरव, प्रवक्ता हिन्दु डिग्री कालेज मीनू महरोत्रा आदि सदस्यगण उपस्थित रहे।