बिलारी शहर में सामाजिक कार्यकर्ता संगठन द्वारा बीते वर्ष से स्मैक इत्यादि ड्रग्स के विरुद्ध आंदोलन जारी है।
जिसमे बीती रात को मदरसा गुलशन तैबा में निगरानी समिति के गठन हेतु शहर इमाम मौलाना सदाक़त हुसेन की अध्यक्षता में एक बैठक हुई जिसमे कई मस्जिदों के इमाम व संगठन के कई पदाधिकारी मौजूद रहे। शहर इमाम ने समाज में फेल रही नशे की लत पर अपनी चिन्ता ज़ाहिर की और इस बात पर ज़ोर दिया की शहर के सारे इमाम मस्जिदों में नशे के खिलाफ तकरीर करें ताकि युवाओं में जागरुकता पैदा हो। सामाजिक कार्यकर्ता संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नोमान जमाल ने बताया कि बिलारी में स्मेक के चलन को रोकने के लिए जन भागीदारी बेहद ज़रूरी है। संगठन के इस प्रयास से जन जागरूकता फैलेगी ओर नौजवानो का भविष्य बचाया जा सकेगा है। हमारे इस प्रयास को समाज लम्बे वक़्त तक याद करेगा। बैठक की अध्यक्षता कर रहे शहर इमाम मौलाना सदाक़त हुसेन ने कहा कि हम सभी इस नेक काम को अंजाम देने के लियें तैयार है। मिम्बरो से तक़रीरों के बाद निगरानी समिति का गठन होगा और हमारी नस्लो में ज़हर बेचने वाले ये लोग प्रशाशन की मदद से जेल जाएंगे। बैठक में हाफिज मक़बूल, वसीम रज़ा, मौलाना सादिक़, मौलाना शकील, मो नासिर, क़ारी शमशुल, मो आज़म, मो काशफ, बब्लू मसूदी, नबी हसन, मो आलिम, हसन अली, मीनू,मो नईम, मो इरफान, मो खुर्शीद, मो समीर, इक़रार, मो हसीन, मुज़म्मिल रज़ा, कलीम नूरी इत्यादि मौजूद रहे।