फेसबुक / व्हाट्सप्प या कोई भी सोशल नेटवर्किंग साइट्स बन सकती है आपके जेल जाने का कारण
कृपया आप सभी को अवगत कराना है कि अगर कोई भी व्यक्ति आपत्तिजनक व विवादित सामग्री (जैसे लेख,फोटो,वीडियो आदि ) व्हाट्सप्प whatsapp या फेसबुक facebook पर डालेगा या उसे आगे फॉरवर्ड (forward) करेगा या ग्रुप में अग्रसारित करेगा, तो उसके *विरुद्ध क़ानूनी प्रक्रिया के तहत आइपीसी की गम्भीर धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जायेगा।
उसकी आपत्तिजनक पोस्ट से अगर समाज मे भय फैलता है, या उसकी पोस्ट से कोई विवाद होता है, तो उसके विरुद्ध NSA तक की कार्यवाही भी की जा सकती है।
यह भी देख ले की भ्रमित करने के लिए किसी दूसरे जिला/ राज्य या देश की सामग्री (जैसे लेख,फोटो,वीडियो आदि )भी शेयर किया जा सकता है।
अत: ऐसी पोस्ट्स आदि पर ध्यान न दें।
सभी ग्रुप ऐड्मिन का यह कर्तव्य है ऐसी सामग्री डालने वाले को तुरन्त ग्रुप से बाहर करे व इसकी सूचना तुरन्त नज़दीकी पुलिस को दें।
उत्सुकतापूर्वक या किसी अन्य को आपत्तिजनक पोस्ट की जानकारी देने या उसकी पुष्टि करने के लिए भी कुछ भी फॉरवर्ड न करें।
इस प्रकार की facebook/whatsapp पर पोस्ट की जाने वाली आपत्तिजनक सामग्री (जैसे लेख,फोटो,वीडियो आदि ) की सूचना तत्काल इन नंबर पर दें।
1- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद मुरादाबाद - 9454400294
2 - पुलिस अधीक्षक नगर- 9454401095
3- पुलिस अधीक्षक ग्रामीण - 9454401094
4- सोशल मीडिया सैल - 783 9857266