मुरादाबाद में स्कूल वेन और ट्रक में भिड़त, एक दर्जन बच्चे हुए घायल

मुरादाबाद। जनपद के भोजपुर थाना क्षेत्र में आज सुबह उस समय चीख-पुकार मच गई। जब एक स्कूली वैन कोहरे के चलते ओवरटेक करते समय ट्रक से जा भिड़ी ।


जिसमें स्कूली वैन में सवार 1 दर्जन से अधिक बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में सभी घायलों को स्थानीय अस्पताल लाया गया। जहां 5 की हालत नाजुक होने के चलते दूसरे अस्पताल में रेफर किया गया। जहां दो की हालत अभी भी सीरियस बनी हुई है।


वहीं सूचना पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं। परिजनों के मुताबिक ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल प्रबंधन द्वारा प्राइवेट टाटा मैजिक मैन से बच्चों को ढोया जा रहा था। जिसमें क्षमता से अधिक बच्चे सवार थे। गनीमत यह रही कि इस दौरान किसी बच्चे की जान नहीं गई। मौके पर पहुंचे एसपी सिटी अमित कुमार आनंद ने बताया कि फिलहाल सभी बच्चों की हालत खतरे से बाहर है और उपचार किया जा रहा है। वहीं स्कूल प्रबंधन पर उन्होंने कार्रवाई को लेकर कहा कि इस बारे में जांच की जा रही है। साथ ही सभी स्कूलों को निर्देश दिए जा रहे हैं कि कोहरे में अपने वाहनों की गति व सुरक्षा का ध्यान रखें।