हसनपुर तहसील में प्रतिवर्ष लगने वाले पूठ में उत्तम प्रदेश निर्माण संगठन के कार्यकर्ताओं ने पश्चिमी यूपी को अलग राज्य बनाने के लिए गोष्टि आयोजित की. जिसमें युवाओं ने पश्चिमी यूपी के 21 जिलों को संगठित करके छोटा बनाने के लिए आगे की रणनीति पर विचार किया.
पदाधिकारी अंकुर सेठी ने कहा की जितना छोटा राज्य होगा उतनी तेजी से तरक्की आएगी. जिस तरह उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा छोटे होकर तरक्की की राह पर चल रहे हैं उसी तरह पश्चिमी यूपी अलग छोटा राज्य बनकर विकास की पटरी पर आ जायेगा.
शिवकुमार उर्फ शिविया ने बताया कि उत्तम प्रदेश निर्माण संगठन का लगातर विस्तार जारी है जिसके कार्यकर्ता हर मेले, त्यौहार और नुक्कड़ सभाओं पर सभी माध्यमों से जनसमूह को आगे भी जागरूक करेंगे और बड़े आंदोलन की नींव तैयार करेंगे.
यशवीर कोहली ने कहा कि हम हर जिले में नुक्क्ड़ वर्कशॉप कर रहे हैं जल्दी दिल्ली में पश्चिमी यूपी के लोगों के लिए बड़ा सांस्कृतिक प्रोग्राम संगठन के द्वारा आयोजित किया जा रहा है जिससे दिल्ली में मौजूद पश्चिमी यूपी के लोग इस मुहिम को समझकर आंदोलन की भूमिका में सहयोग दें.
इस मौके पर रणवीर सिंह, नवल कुमार, बॉबी राज, धर्मेंद्र मास्टर साहब, डॉ रामचंद्र सिंह, मयंक कुमार, भोला, अभिषेक, विपिन, रोहित कुमार आदि मौजूद रहे.