रमज़ान के महीने में मुरादाबाद प्रशासन की अनोखी पहल, कोरेनटाइन में रह लोगों को मिल रहा है शानदार सहरी और इफ्तार
मुरादाबाद प्रशासन कोरोना के खिलाफ जंग में पूरी तरह से मुस्तैद है। कोरेनटाइन में रह लोगों की हर सहुलियत को ध्यान में रखा जा रहा है। प्रशासन की तरफ से खाने पीने से लेकर साफ सफाई तक का पूरा ख्याल रखा जा रहा है।
रमज़ान महीने को ध्यान में रखते हुए मुरादाबाद प्रशासन द्वारा
कोरेनटाइन में रह रहे लोगों के लिए सहरी से लेकर रोजा इफ्तार तक का शानदार इन्तेज़ाम किया गया है।
तस्वीरों मे आप ये खाने के पैकेट देख सकते हैं जो रोज़ेदारों के लिए बनाएं गए है।
डायरेक्ट प्वांइट अखबार के संवाददाता शादाब कुरैशी को
मौहम्मद नावेद वरिष्ठ सहायक अपर जिलाधिकारी वित्त राजस्व ने जानकारी देते हुए बताया की खाने के डब्बों में रोज़ा खोलने के लिए खजूर है और साथ में पकौड़े और केलों के साथ और भी कई फल दिए जा रहे हैं। कोरेनटाइन में रह रहे रोजेदारों को ध्यान में रखते हुए सहरी का भी पूरा इन्तेज़ाम किया गया है। मौहम्मद नावेद जी ने बताया जो रोज़ा रख रहे हैं उनके लिए सहरी में खाना मुहैया कराया जाता है। यहाँ मौजूद कर्मचारी सभी रोज़ेदारों को विशेष ख्याल रख रहे हैं।
जानलेवा कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण चक्र को रोकने के लिये मुरादाबाद प्रशासन हर सम्भव कोशिश कर रहा है। डायरेक्ट प्वांइट अखबार की मुरादाबाद की अवाम से अपील है कि लॉकडाउन को सफल बनाने में प्रशासन का सहयोग करें।
और झूठी अफवाह फैलाने वालों की जानकारी प्रशासन को दें।
अब्दुल्लाह फारूक़
सम्पादक
डायरेक्ट प्वांइट अखबार